फिल्म ”अनफेयर एंड लवली” की वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे इलियाना और रणदीप
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
मुंबई । अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज और अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म ”अनफेयर एंड लवली” की स्क्रिप्ट रीडिंग वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे हैं। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की एक तस्वीर साझा की है। इलियाना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा कि “वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग एक न्यू नॉर्मल और एक नया अनुभव है, लेकिन किसी नई चीज के शुरू होने का रोमांच बिल्कुल पहले जैसा ही है।” रणदीप ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि “शूटिंग के शुरू होने से पहले वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग। हैलो न्यू नॉर्मल।” बता दें कि दरअसल, कोरोना महामारी के दौर में नियमों का पालन करते हुए इन कलाकारों को स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए वीडियो कॉल किया गया, चूंकि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ ने किया और यह फिलम हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बन रही एक फिल्म है। फिल्म एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो त्वचा की गहरी रंगत को लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों और पुरानी सोच से जूझ रही है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इसे देश के कई हिस्सों में फिल्माया जाएगा।
Related Posts