सूरतगंज बाराबंकी। विकास खण्ड सूरतगंज की ग्राम पंचायत मझगवां में सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक के दौरान ही एक दावेदार ने मैदान छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत मझगवां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तहसील फतेहपुर उप जिलाधिकारी पंकज सिंह के आदेश पर खुली बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कोटे की दुकान के चयन के लिए धनीराम पुत्र रामकुमार व आशीष कुमार पुत्र देवी प्रसाद ने दावेदारी की।बैठक पूर्ण होने से पहले आशीष कुमार के समर्थक बैठक को बीच में ही छोड़कर अपने अपने घरों को चले गए।इस पर बैठक के मुख्य अधिकारी संत प्रकाश वर्मा सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ने अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उपस्थित लोगों का मत जाना जिसमें एक सौ सतत्तर महिला व दो सौ तेंतालीस पुरुष कुल चार सौ बाइस मतों की सहमति से धनीराम पुत्र रामकुमार को कोटेदार घोषित कर दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण कुमार सिंह ग्राम प्रधान,वीरेश कुमार सचिव,छेदा चैकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह,आरक्षी रवि प्रताप सिंह, मनीष भारती, निरंजन प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रही।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी।
Related Posts