ग्यारह हजार के पोल से टकरा कर बाइक सवार की मौत

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा टाडां खुलासा के निकट लगे ग्यारह हजार विद्युत खंभे से टकराकर  बाइक सवार घायल हो गया।ग्रामीण ने घायल हुए व्यक्ति मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद मेराज निवासी होसेपुर बाराबंकी उम्र लगभग 19 वर्ष को उपचार के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने रिश्तेदार के यहां रजाखां का पुरवा आ रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर ग्यारह हजार वोल्ट के खंभे के पोल में टकरा गई जिसकी चपेट आकर बाइक सवार बाइक से गिर गया।घायलावस्था में उसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।कोतवाल कृष्णकांत यादव ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिये भेजा गया है।

Don`t copy text!