एक दिवसीय धरना देकर जिला प्रसाशन के माध्यम से मा.मुख्य मंत्री  एवं महामहिम राष्ट्रपति को  ग्यापित सौंपा ग्यापन उ.प्र.में तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की शराब बिक्री पर रोक लगाई जाय-महादेव प्रसाद

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

बाराबंकी ।भारतीय दलित पैंथर मजदूर किसान के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना देकर जिला प्रसाशन के माध्यम से मा.मुख्य मंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति को ग्यापित सौंपा ग्यापन ।सौंपे गये ग्यापन में कहा है कि उ.प्र.में शराब माफियाओं के द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से जहरीली शराब बेचने का काम करते रहते हैं।जिससे आए दिन अनेकों निर्दोषों की मृत्यु शराब पीने से होती रहती है। मृतक परिवारों को आश्वाशन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला ।हाल ही में 27 लोगों की मृत्यु हो गई,अनेकों की आंखों की रोशनी चली गई, शराब पीने वालों के बच्चे अनाथ हो गए।सरकारी ठेके की आड़ में अबैध एवं जहरीली शराब का धंधा चलता रहता है।विहार प्रांत की तरह उ.प्र.में भी सभी प्रकार की शराब पर रोक लगाई जाए।यदि रोक न लगी तो शराब बिक्री बन्द होने तक रेल जाम व रोड जाम जैसेजन आन्दोलन जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक करने को बाध्य होंगे।साथ ही मांग की कि रानी गंज व आस पास शराब से मरने वालों के27परिवारों को 20-20 लाख  रू. की आर्थिक सहायता व आश्रितों को नौकरी , विधवाओं को पेंशन  , बच्चों को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा व शराब पीने से बीमार होने वाले लोगों को 10-10 लाख रू.आर्थिक सहायता व सभी मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास व एक एक एकड़ जमीन सभी मृतक परिवार वालों को दिलाया जाए।इस मौक़े पर महादेव प्रसाद के साथ बाबा भोगे लाल,शिव बालक ,हरिशचंद्र, राम सुमेर, सुरेश चन्द्र रावत ,सावित्री उर्फ नन्की,शान्तिदेवी,बड़की, रेखा देवी, सरस्वती देवी, मंशाराम चौधरी, कमलेश कुमार,दिलीप, जवाहर लालआदि तमाम लोग मौजूद रहे।
Don`t copy text!