रौजागांव चीनी मिल द्वारा किया गया गन्ना मूल्य भुगतान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 में 1अप्रैल 2020 से 3 अप्रैल 2020 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 5.01 करोड़ रुपए का भुगतान 10 नवंबर 2020 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है। चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि किसान भाई को. 0118 गन्ना प्रजाति के गन्ने की अधिक से अधिक बुवाई करें क्योंकि को. 0238 गन्ना प्रजातिमे रेड रॉट का प्रकोप आ गया है साथ ही साथ महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने किसानों से अपील की है कि शरद कालीन गन्ना बुवाई ट्रेंच विधि द्वारा सहफसली के साथ करके दोहरा लाभ उठायें तथा किसान भाई शीघ्र ही गन्ने की बुवाई उचित तापमान रहते ही कर दे।

Don`t copy text!