दीवाली में मिट्टी के दीयों पर कोरोना महामारी की मार, ग्राहक घटे
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
चली गई हैं लोगों की नौकरियां, इस कारण भी लोग कर रहे हैं कम खरीददारी
नई दिल्ली। कोरोना के कारण इस बार दिवाली के पटाखों के प्रदूषण से कोरोना मरीजों में वृद्धि हो सकती है, इसलिए ईको दिवाली मनाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दिवाली पर दीये जलाने की परंपरा है। लेकिन इस बार दीयों पर भी कोरोना की मार देखी जा रही है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश दे चुके हैं, इसके बावजूद दीयों पर कोरोना का असर देखा जा रहा है। दीये बेचने वालों का कहना है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले ग्राहक कम हैं। अनलॉक के दौरान दीये बनाने वालों को आशा थी कि ग्रीन दिवाली होने के कारण इस बार ग्राहक बढ़ेंगे, और उनकी जिंदगी पटरी पर लौटेगी। लेकिन हुआ इसके उलट।
Related Posts