अधीक्षक ने घर घर दस्तक देकर टीकाकरण के लिए किया प्रेरित
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
मसौली बाराबंकी। टीकाकरण न कराये जाने वाले परिवारों के घर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव के अधीक्षक डॉ0 संजीव कुमार ने घर घर दस्तक देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा टीकाकरण से वंचित बच्चो का टीकाकरण कराया। बताते चले सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी लोग टीकाकरण को लेकर उदासीन है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव के अन्तर्गत 125 ऐसे परिवार है। जिन्होंने अपने बच्चों को टीकाकरण नही कराया है। जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव अधिक्षक डॉ संजीव कुमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बांसा में पहुंच कर टीकाकरण न करने वाले परिवार मोटिवेट कर टीके लगवाये अधिक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया है कि टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें टीका न लगवाने वाले ग्राम पंचायत बांसा के 9 परिवारों में से तीन परिवारों को टीकाकरण कराया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे छुटे इंकार परिवारों को प्रेरित कर टीकाकरण कराया जा रहा है। इस मौके पर एचईओ आशा राम, आईओ पंकज कुमार के अलावा आंगनबाड़ी आदि लोग मौजूद थे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)