अवैध मार्फीन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के सख्त तेवर से अपराधियों में भगदड़ मच गई है। वहीं आज कोतवाली प्रभारी के कुशल नेतृत्व में एक अवैध मार्फीन के साथ युवक को धर दबोचा पुलिस ने आरोपी को जेल रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी धमेन्द्र सिंह रघुवंशी को मुखबिर ने सूचना दी कि सतरिख ओवरब्रिज के पास एक आदमी मार्फीन लेकर कही गैरजनपद मे बेचने के लिये जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र सिंह रघुवंशी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये उ0नि0 अवधेश सिंह सिपाही, रामप्रवेश यादव, दिनेश सिंह के साथ मौके पर पहुँच गये तभी पुलिस को आता देख तस्कर भागने लगा इसी बीच पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 120 ग्राम नाजायज मार्फीन बरामद किया। पुलिस की पूछताछ पर उसने अपना नाम सलीम पुत्र शकील निवासी ग्राम पहितेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर के रहने वाला बताया। उसने ये भी बताया कि इस काम मे कई सालो से कर रहा हूँ। प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया की सलीम तो केयरटेकर है असली तो कोई ओर है जो चन्द पैसे का लालच दे कर मार्फीन का काम कराया जाता है। धर्मेंद्र रघुवंशी ने कहा कि जल्द ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल पुलिस ने तस्कर को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Don`t copy text!