5 जुआरी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार,

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

एटा ~ थाना राजा का रामपुर पुलिस की छापामारी, 5 जुआरी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, 2050/- रुपये व तास पत्ते बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा 5 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटनाक्रमानुसार दिनांक 15.11.2020 को थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा रामपुर में चंदनपुर में मंदिर के पास से पांच जुआरियों को समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके से 2050 रुपए तथा ताश पत्ते बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता1- कमलकांत पुत्र ब्रह्म स्वरूप 2- धर्म सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद 3- बुद्धसेन पुत्र नेकसे लाल4- कुंवर पाल पुत्र रामस्वरूप 5- विजयपाल पुत्र पन्नालाल निवासीगण चंदनपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

 

Don`t copy text!