गड्ढा बना जानलेवा, दर्जनों यात्री चोटिल

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

मसौली बाराबंकी। बांसा बड़ागाँव मार्ग पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहसिना किदवाई के आवास के समीप सड़क पर एक अर्से से गहरा गड्ढा बना हुआ है। जिसमें भरा नालियों का गंदा पानी तालाब का रूप लिये हुआ है। इस गड्ढे में फंस कर आए दिन साईकिल एव बॉइक सवार गिरकर चोटिल होते रहते हैं। बताते चले कि अयोध्या- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से गोण्डा – बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले वाले इस महत्वपूर्ण बांसा बड़ागाँव मार्ग पर ग्राम बड़ागाँव मध्य चैराहे पर बना जानलेवा गड्ढा प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान का बदनुमा दाग है। वर्षो पूर्व सड़क खोदकर डाला गया हुयूम पाइप चोक हो गया है जिससे नालियों से आने वाला गन्दा पानी सड़क पर खुले में बहता रहता है जिसने बड़ा रूप लेकर गड्ढा जानलेवा बन चुका है। रात के समय गड्ढे में पानी भरे होने के कारण गड्ढा दिखाई नहीं देता और राहगीर गड्ढे मे घुसकर अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। इस मार्ग से हॉइवे से जहां तमाम वाहन गुजरते है वही बांसा, सआदतगंज, रामपुर कटरा, सैदनपुर, मसौली सहित तमाम गांवो के हजारो लोगो का आना जाना है। ऐसी घटनाएं आए दिन होतीं रहती हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि लोगो द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही हैं। इसी क्रम में कस्बा बांसा से सिकन्दरपुर दुर्गा रोड पर जोर जरिया तालाब के निकट पानी टँकी के पानी लीकेज के कारण रोड़ काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कते होती है। सड़क पर बने गड्ढे के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। जेई पी डब्लू डी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि बड़ागाँव में बने गड्ढे की जानकारी नही थी शीघ्र मरम्मत कार्य किया जायेगा।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

Don`t copy text!