दबंगों का पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा पीड़ित ने डीएम से लगायी न्याय की गुहार
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता। हैदरगण
हैदरगढ बाराबकी। तहसील क्षेत्र के पूरे मल्लाहन मजरे थालवारा गांव निवासी एक किसान अपनी पैतृक जमीन पर कब्जा पाने की खातिर दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। सरकारी पैमाईस और मेडबन्दी के बाद भी पीड़ित किसान की जमीन पर दबंगजनों का अवैध कब्जा आज भी बरकरार है। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कब्जा दिलवाये जाने की मांग की है। जानकारी के मुताविक थाना सुबेहा़ क्षेत्र के पूरे मल्ल्हन मजरे थलवारा गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार व सुरेन्द्र कुमार पुत्रगण राम भरोसे व वेवा बाबादेई की जमीन गाटा संख्या 1345 रक्बा 2.820 हेक्टेयर खेतौनी पर बातौर नाम दर्ज है जिसपर विपक्षी मातादीन व मुन्नू पुत्रगण तीरथ निवासी दांदूपुर थाना असंद्रा आदि लोगों ने दबंगई के बल पर पीड़ित का खेत पर कई वर्षो से कब्जा कर फसल काट रहे है इसकी शिकायत पीड़ितजनों दर्जनों बार तहसील दिवस में किया जब कही से न्याय नही मिला तो उक्त भूमि पर तहसील मे हदबरारी का मुकदमा पंजीकृत कर दिया, उसके बाद राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और मेड़बन्दी करवाकर वापस चले गये उसकेे दूसरे दिन दबंगो ने मेड़ तोड़कर पुनः कब्जाकर लिया। पीड़ित वीरेन्द्र कुमार का कहना है की वह लोग काफी दबंग व पैसे वाले प्रभावशाली व्यक्ति है और प्रशासन पर नाजायज प्रभाव जमाकर मेरी जमीन को जबरदस्ती हड़पना चाह रहे है राजस्व प्रशासन भी इसके सामने नतमस्तक साबित हो रहा है यही वजह है की दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है। पीड़ित बीरेन्द्र कुमार जिलाधिकारी आदर्श सिह को शिकायती पत्र भेजकर जमीन पर कब्जा दिलवाये जाने की मांग किया है। कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता। हैदरगण