मृतक किसान के परिवार को न्याय दिलवाना मेरी प्राथमिकता: अशोक सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे बली गेरावा, परिवारीजनों को बंधाया ढांढस

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

सुबेहा, बाराबंकी। थाना सुबेहा अन्तर्गत बीती शुक्रवार शाम को बली गेरावा गांव निवासी प्रदीप सिंह किसान की धान की खेत में पराली जलाने को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल राजेन्द्र यादव की प्रताड़ना से सदमे में हुई मौत के मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सख्त हुए तथा उन्होंने सोमवार को अपने दल बल के साथ मृतक किसान के घर पहुँच कर परिवारीजनों को ढाँढस बांधा तथा मौत के जिम्मेदार दोषी लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए उच्च स्तरीय जाँच कराने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की बात भी कही। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि किसान का धान समर्थन मूल्य पर नहीं बिक रहा है और किसान आठ-दस रुपया प्रति कुंटल धान बेचने पर विवश हो रहे हैं, वहीं पर नौकरशाह लोग पराली जलाने के नाम पर किसानों से वसूली कर रहे है। पैसा नहीं देने पर किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं यह ठीक नहीं है। किसानों के पराली को डिस्पोजल करने के लिए उच्च न्यायालय ने जो गाईडलाइन जारी किया है उसके तहत पराली को खेतों में ही नष्ट करवाना चाहिए न कि किसान का उत्पीड़न किया जाए। इसके आगे उन्होंने कहा कि यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र का मामला है इसलिए आज ही मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करवाऊंगा। इस अवसर पर सपा नेता राजू सिंह, अय्यूब कुरैशी, जिला पंचायत सदस्य गिरजा रावत, ओपी यादव, पंकज यादव, नदीम, मौलाना हाफिज, महेंद्र सिंह, राकेश सिंह, राज लल्लन, रानू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

Don`t copy text!