तहसीलदार के आश्वासन पर समाप्त हुआ भाकियू का धरना समाप्त
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स
असन्द्रा बाराबंकी। क्षेत्र के सिद्धौर स्थित बैंक आँफ इंडिया शाखा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का चल रहा धरना 5वें दिन नायब तहसीलदार हैदरगढ़ के आश्वासन पर समाप्त हो गया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिद्धौर पर बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से बैंक मित्र द्वारा किसानों से पैसा वसूल कर फर्जी रसीद देने केसीसी के नाम पर किसानों से सुविधा शुल्क वसूली करने आदि समस्याओं को लेकर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में 5 दिनों से बैंक के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना चल रहा था।5वें दिन धरने पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिषेक यादव द्वारा संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की और 17 नवंबर मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों व बैंक कर्मियों को तहसील परिसर में बुलाकर वार्ता करेंनेव दोषी साबित होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराने के आश्वासन पर 5 दिन से चल रहा धरना समाप्त हो गया।धरने पर मौजूद संगठन के जिला महामंत्री हौसला प्रसाद वर्मा पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल,राम मदन रावत, राजेश कुमार, इंद्रराज गुप्ता, श्यामलाल, श्रीराम, कृष्ण कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स