जैदपुर बाराबंकी। कई वर्षो से साँप पकड़ने मे माहिर एक सपेरे की मंगलवार को जहरीले साँप के काटने से मौत हो गयी। सूचना मिलते आस पास ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्थानीय लोगों की भीड से पूरा मैदान भर गया। बताते चले कि नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला लोधपूरा निवासी सुरेश पुत्र पुत्तू लगभग बीस वर्षो से साँप पकड़ने माहिर होने के कारण दूर दूर तक अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये थे। जहरीले से जहरीले सांपो को पकड़ना इनके लिये चुटकियों का काम था। हजारों की संख्या मे जहरीले सांपो को पकड़ जंगल मे छोडकर लोगों के दिलों से साँप का भय खत्म कर दिया। साँप को देखते ही दूर दूर से लोग इन्हे बुलाने आते थे। और तुरंत साँप को अपने वश में कर जंगल का रास्ता दिखा देते थे। मंगलवार को कस्बे की जिला पंचायत मार्केट मे साँप की सूचना मिलने साँप को पकडने गये सुरेश को जहरीले साँप ने डॅस लिया। उपचार करते समय दर्दनाक मौत हो गयी। सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)