यातायात के नियमो का पालन करे क्षेत्र की जनता नही तो होगा जुर्माना: रितेश पाण्डेय

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के एचएलबी पब्लिक इण्टर कॉलेज में यातायात माह के अंतर्गत कोठी थानाप्रभारी रितेश कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओं को यातायात के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। थाना प्रभारी ने कहा कि भारत मे रोड पर सुरक्षित ड्राइव करने के लिए भारत सरकार ने कुछ यातायात के नियम बनाए, जिनका पालन करके रोड पर सावधानी रखी जा सकती है. हम रोज न्यूज पेपर और न्यूज चैनल पर रोड एक्सिडेंट के बारे मे पड़ते है यह एक्सिडेंट हमे भारत के खराब ड्राईवर और उनके यातायात के नियम का ना पालन करने की कहानी बताते है. आज के समय मे एक भी दिन ऐसा नही जाता, जब हम कोई रोड़ एक्सिडेंट के बारे मे ना सुने, यह सब ड्राईवर के यातायात के नियमो का पालन न करने का कारण है, आजकल छोटे बच्चे भी ड्राइविंग करते है, उन्हे यातायात के नियम की ना तो समझ होती है, ना ही वो उसका पालन करना चाहते है, वे तो बस आगे निकलने की दौड़ मे शामिल होते है. जिसके वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है, हालांकि छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए थाना प्रभारी रितेश कुमार पांडे ने कहा कि जब तक छात्र-छात्राएं बालिक ना हो जाए तब तक वाहन न चलाएं इसी क्रम में रितेश कुमार पांडे ने हमारे संवाददाता श्रवण चैहान से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी के दिशा निर्देश में छात्र-छात्राओं को यातायात माह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करने को कहा गया है इसी दौरान छात्र छात्राओं को ई चालान ई परिवहन एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है, गौरतलब है कि एचएलबी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा अनिल कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

 

 

 

Don`t copy text!