उद्योग बन्धु समिति की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में शिथिलता न बरती जाए : रणवीर प्रसाद

एसएम न्युज24 टाइम्स नेटवर्क ।

 

बरेली 04 दिसम्बर, 2019। बरेली, मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मंडल के सभी जनपदों में उद्योग विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से उद्यमियों के साथ बैठकें करें और उनकी किसी भी समस्या को तत्काल समाधान करने का प्रयास करें।
श्री रणवीर प्रसाद आज अपने कार्यालय के सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बदायूं की उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन से कहा कि वे अपने कार्यों में तेजी लाएं और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने परसाखेड़ा में अवैध दुकानें नहीं हटने के सम्बंध में नाराजगी व्यक्त की और दो अधिकारियों का जांच दल बनाकर दो दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांने पुलिस अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायतें उन्हें नहीं मिलनी चाहिए। मंडलायुक्त ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों के प्रस्ताव पर अपनी रिपोर्ट लगाकर उन्हें प्रस्तुत किया जाए ताकि जिन प्रस्तावों को शासन भेजा जाना है उन्हें भेजा जा सके और जिन पर यहीं निर्णय लिया जाना है, उन्हें निस्तारित किया जाए। इस बैठक में बरेली मंडल के सभी उद्यमी संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इसके बाद मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो बैंकों के जनरल मैनेजर स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्य में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंकों को इस कार्य में तेजी लानी होगी और अगले पंद्रह दिनों के अंदर उन्हें इस योजना में लाभन्वितों की सूची सौंप दी जाए। उन्होंने कहा कि जन बैंकों ने अपने अधीनस्थ शाखाओं के लिए अभी तक सर्कुलर जारी नहीं किया है, वह एक सप्ताह में उसे जारी कर दें। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत दिए जा रहे ऋण पर कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप छोटी धनराशि के ऋणों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि बरेली की जरदोजी के कार्य में लगे लोगों को ऋण प्राथमिकता पर दें और उद्योग विभाग के अधिकारी ध्यान रखें कि पात्रों को उनके आवास के पास की ही शाखा में ऋण देने के लिए प्रस्तावित करें।
श्री प्रसाद ने बैठक में आए बरेली के लीड बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य बैंकों के अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं में दिए जा रहे बैंक लोन का वे स्वयं अनुश्रवण करें और प्रत्येक माह उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करें कि उद्योग विभाग द्वारा प्रस्तावित पात्र जब बैंकों में जाते हैं तो उन्हें ऋण देने का भरोसा दें और जितनी जल्दी हो सके औपचारिकताएं पूरी कर ऋण दे दें।

Don`t copy text!