अनाचार अंत के लिए भगवान ने लिया अवतार: सलोनी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

हैदरगढ़ बाराबंकी। अत्याचार, अनाचार के अंत के लिए भगवान ने श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया। क्योंकि प्रभु को अपने भक्तों तथा भक्तों की भक्ति अत्यधिक प्रिय है। उक्त बात वृंदावन धाम से पधारी कथा व्यास देवी सलोनी पाठक ने संतोषपुर( भिटौरा) में श्रीमद् भागवत कथा में कहीं। कथा व्यास सलोनी पाठक ने बताया कि जब भी पृथ्वी पर मानव तथा अध्यात्म विरोधी शक्तियां अत्याचार फैलाती हैं तब उसके विनाश के लिए प्रभु किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं भक्तों के अंतः करण में भक्ति का ज्वार उत्पन्न कर हृदय को निर्मल कर देता है। उन्होंने बताया कि श्री वासुदेव जी एवं श्री माता देवकी जी तथा श्री नंद बाबा एवं माता यशोदा जी के कई जन्मों का यह प्रतिफल था कि वह भगवान श्री कृष्ण के जन्मदाता अथवा पालनहार कहलाए। सलोनी पाठक ने आज श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म की लीला का वृतांत सुनाया जिसे सुनकर श्रोता भक्ति से अभिभूत हो उठे। इस मौके पर कथा में प्रमुख रूप से चंद्रप्रकाश द्विवेदी, प्रदीप कुमार, शंकर जीत सिंह, कांग्रेस नेता सियाराम यादव, रामकरण सिंह, रामबहादुर रावत, अवधेश त्रिवेदी, प्रेम सिंह, जगदीश बक्स सिंह, पवन यादव, राम अविनाश तिवारी, हनुमान सहित तमाम लोग उपस्थित थे। मुख्य कर्ताधर्ता चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि माता शीतला देवी मंदिर परिसर में आयोजित यह भागवत कथा आगामी 22 नवंबर तक होगी। उसके बाद में भंडारे में प्रसाद वितरण होगा।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

Don`t copy text!