मिशन शक्ति के अवसर पर विश्व बाल दिवस का कोतवाली रूदौली में हुआ आयोजन

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

हिन्दू इण्टर कालेज की छात्रा को बनाया गया एक दिन का थानेदार

भेलसर(अयोध्या)विश्व बाल दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत रूदौली कोतवाली क्षेत्र के हिन्दू इण्टर काॅलेज की कक्षा 12 की छात्रा रूपाली चौरसिया को एक दिन का थानेदार नियुक्त किया गया।इस अवसर पर कोतवाली रूदौली के उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने मौजूद रहकर थानाध्यक्ष के दायित्यों और अधिकारों से एक दिन का थानेदार बनी छात्रा रूपाली चौरसिया को अवगत कराया।इस मौके पर कोतवाल बनी रूपाली चौरसिया ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने के साथ ही हिन्दू इण्टर काॅलेज की छात्रा तौसि सिंह,रूपाली विश्वकर्मा,साक्षी गुप्ता,मुस्कान विश्वकर्मा,निधि गौड,कुमारी किरन व महिला आरक्षी हेमा और सरोज के साथ विधिवत शांति व्यस्था व सुरक्षा के सम्बन्ध में मिटिंग किया।इस दौरान छात्राओं द्वारा थाने पर आने वाली आम जनता की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु शिकायत संबन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।थानेदार बनी छात्रा द्वारा थाने के अभिलेखों की भी जानकारी ली गयी।इस अभियान में सम्मिलित बालिकाओं में काफी उत्साह दिखा और पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा।पुलिस द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या पुलिस को छात्राओं ने धन्यवाद कहा।हिन्दू इण्टर काॅलेज के अध्यापक अनिल खरे और आशीष शर्मा ने मौजूद रहकर पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान की सराहना किया।

Don`t copy text!