आंगनबाड़ी केन्द्रो में विद्यतीकरण को दें प्राथमिकता: मेधा रुपम विद्युत समीक्षा बैठक में बोली सीडीओ
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में विद्युत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत चोरी के विरुद्ध कार्यवाही, मजरों के विद्युतीकरण की स्थिति, निजी नलकूपों का ऊर्जीकरण, गांवों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापन, आरसी की वसूली, विद्युत बिलों की वसूली, नये उपकेन्द्रों के निर्माण की स्थिति, सौभाग्य योजना की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थल व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूरा कर लिया जाये। जिन विभागों द्वारा विद्युत बिलों का भुगतना नहीं किया गया है, उनसी सूची धनराशि सहित तत्काल उपलब्ध करायी जाये, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। लम्बे समय विद्युत भुगतान न किये जाने वालों के विरूद्ध आरसी जारी कर कृत कार्यवाही की किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अधीक्षक अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।