बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक और साजिश के तहत गिरफ्तारी के विरोध मे उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर छाया चैराहे पर अमर शहीद बीर बलभद्र सिंह चहलारी नरेश उद्यान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया की अगुवाई मे कांग्रेसजन संविधान दिवस के अवसर पर शांिन्तपूर्वक धरना प्रदर्शन कर आलोक प्रसाद की रिहाई की मांग करेगे तदोपरान्त कांग्रेसजन आगे आने वाले दिनो में असंवैधानिक रूप से किसी की गिरफ्तारी न हो इसके लिये जिलाधिकारी को एक संविधान की प्रति और आलोक प्रसाद का एक फोटो भेट करेगे। उक्त आशय की जानकारी पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा ने देते हुये कांग्रेसजनो तथा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओ से शान्तिपूर्ण ढंग से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय चेयरमैन आलोक प्रसाद की रिहााई के लिये आयोजित धरना प्रदर्शन जिसमें कोविड 19 की गाइडलाईन का पालन होगा शामिल होने की अपील की है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)