सड़क हादसे में भाई की मौत, दूसरा गम्भीर

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

 

बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र नगर अन्तर्गत बीती रात हुए सड़क हादसें में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाईयों में एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरा गम्भीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी टोला बंकी निवासी रितेश सिंह(25) पुत्र रामजीत सिंह अपने छोटे भाई प्रभाकर(22) के साथ बाइक पर सवार होकर बड्डूपुर से घर वापस लौट रहा था। बीती रात करीब 8 बजे सोमैया नगर चैकी के पास अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रितेश की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों से मिली सूचना पर पुलिस ने घायल प्रभाकर सिंह को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देख लखनऊ ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया लेकिन परिजनों ने इलाज में सुविधा के लिये हिन्द अस्पताल भर्ती करा दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने रितेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

 

 

 

 

Don`t copy text!