अल्पसंख्यक महिलाओ हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण नई रोशनी कार्यक्रम का हुआ समापन

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

महिलाओं को कोरोना महामारी से बचने की जानकारी देकर  किया जागृत

बाराबंकी ।अल्पसंख्यक महिलाओ हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण नई रोशनी कार्यक्रम का हुआ समापन।  महिलाओं को कोरोना महामारी से बचने की जानकारी देकर  जागृत भी किया गया । उन्हें हैण्डवाश स्टेप्स  के साथ मास्क और दूरी कितनी ज़रूरी है विशेष कर बताया गया । उत्तर टोला बंकी में अल्पसंख्यक महिलाओ में लीडर शिप डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम बैच न० 1 हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन सभी पच्चीस महिलाओं को सर्टीफिकेट देकर किया गया । स्थानीय सभासद  एवं विभागीय लोगों की उपस्थिति मे  मदरसा इस्लामियां गुलशने मुस्तफ़ा उत्तर टोला बंकी में किया गया । मो० सईद मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी लखनऊ द्वारा आयोजित एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (भारत सरकार) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में 25 महिलाओ का प्रशिक्षण प्रत्येक दिन इस बैच में किया गया । प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण किट एवं लंच पैक दिया गया । संस्था की शाइस्ता अख्तर  ने कहा  समय समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम  से प्रेरणा लेकर महिलाए स्वयं स्वावलंबी बन सकती हैं  ।उन्होने यह भी बताया कि प्रशिक्षण मानदेय  खाते में  पहुंच जायेगा । संथा की सचिव शाइस्ता अख्तर ने आये हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया  ।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

Don`t copy text!