मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया 87 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 29 नवम्बर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रू. 204 करोड़ से 56 जनपदों में 2095 कि.मी. लम्बाई के 748 मार्गों के अनुरक्षण तथा पंचायती राज विभाग के माध्यम से रू. 647.00 करोड़ की लागत से बनने वाली 2000 कि.मी. लम्बाई की 1825 सड़कों जिसमें जनपद बहराइच से सम्बन्धित जिला पंचायत की रू. 858.446 लाख की अनुमानित लागत से हाॅटमिक्स प्लान्ट से निर्मित की जाने वाली 22.293 कि.मी. लम्बाई की 38 सड़क परियोजनाएं तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रू. 1138.01 लाख की अनुमानित लागत से 117.62 कि.मी. लम्बाई की 49 सड़क परियोजनाओं के अनुरक्षण कार्य का मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, अधि.अभि. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महावीर सिंह, एन.आई.सी. के संयुक्त निदेशक तकनीकी एस.ए.एच. रिज़वी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अन्य के साथ जनपद की लोकार्पण एवं शिलान्यास की गयी परियोजनाओं के शिलालेखों का अवलोकन भी किया।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!