भेलसर(अयोध्या)महाराष्ट्र से घर लौट रहे आशा बहू के पति की शनिवार कि शाम मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी राजेन्द्र कुमार (45)पुत्र रामनेत मुंबई में नौकरी करता है।उसकी पत्नी गीता निषाद गांव में आशा बहू है।शनिवार को राजेन्द्र मुंबई से इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम धमोलिया में रिश्तेदार के यहां जा रहा था।जैसे ही वह धमोलिया में बस से उतरा वैसे ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना कि सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जैसे ही शव सैदपुर स्थित उसके घर पहुंचा।वैसे ही घर में कोहराम मच गया।
Related Posts