टूटी पुलिया दे रही मौत को दावत ना चेता प्रशासन हो सकती है बड़ी घटना
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी।हथौन्धा-कोटवा सड़क से कोटवा धाम के मुख्य मार्ग पर ग्राम पूरे नान्हू नहर सैदखान पुर के ऊपर बनी पुलिया की रेलिंग टूट कर बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। इसका निर्माण न कराए जाने से किसी भी दिन बड़ी घटना घटने से इंकार नही किया जा सकता है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस ओर से बिल्कुल आखें मूंदे बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग कोटवा सड़क से कोटवा धाम ,बदोसराय, टिकैत नगर दरियाबाद सहित कई कस्बो को जाती हैं इस पर दिन भर सैकड़ों की संख्या मे छोटे-बड़े दो पहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन बना रहता है। इस मार्ग पर ग्राम पूरे नान्हू पर माइनर के ऊपर पुलिया बनी है। बीते वर्ष पहले एक ट्रक कोहरे के कारण रेलिंग को तोड़ते हुए नहर मैं के समीप झुक गई थी । उसी समय से उक्त पुलिया की रेलिंग ध्वस्त पड़ी है। इसकी वजह
से रात के अंधेरे मे सड़क और माइनर के बीच की दूरी का अंतर समझ में नही आता है। इसकी वजह से उक्त पुलिया मौत का फरमान बनी हुई है। कब बड़ी दुर्घटना घट जाए कुछ कहा नही जा सकता। जाड़े के दिनों में कोहरा पड़ने पर दुर्घटना की संभावनाएं और बढ़ती जा रही हैं।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)