भेलसर(अयोध्या)रौजागांव चीनी मिल गन्ने की ट्रालियों एवं ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान 11 दिसंबर को उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव एवं थानाध्यक्ष थाना मवई विश्वनाथ यादव के अगुवाई में प्रारंभ किया गया।
रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा ट्रालियों एवं ट्रकों में लगाकर किया गया।चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता द्वारा बताया गया कि कोहरे के मौसम में हादसों की आशंका के मद्देनजर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना आपूर्ति में लगे वाहनों पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा।मिल द्वारा गन्ना आपूर्ति में लगी ट्रालियों एवं ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।साथ ही साथ महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने कृषकों से अपील की कि सभी कृषक भाई साफ सुथरा,जड़ पत्ती,अगोला व हरा जूना रहित गन्ना ही मिल को आपूर्ति करें।कहा कि कृषकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।किसी कृषक को समस्या होने पर उसका त्वरित निदान किया जाएगा।इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक(कार्मिक)जितेन्द्र कुमार सिंह,सहायक महाप्रबंधक(गन्ना)ए०के० सिंह बघेल,वरिष्ठ उपगन्ना प्रबंधक विकास सिंह,उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय,सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Related Posts