आदर्श इण्टर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)विधानसभा क्षेत्र रूदौली के आदर्श इण्टर कालेज में तहसीलदार रूदौली ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालो का नाम शामिल कराने,नाम दुरुस्ती व फर्जी नाम व मृतकों के नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए जागरूक किया।
रूदौली के आदर्श इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने परिवार व अड़ोस पड़ोस के सभी ऐसे युवाओं जो 1 जनवरी2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हो ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित कराएं।इस समय मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है।सभी लोग अपने अपने बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची का अवलोकन करें।जिनका नाम मतदाता सूची में किसी वजह से शामिल नही है वे लोग अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म भर कर बीएलओ के पास जमा करदें।जिनके नाम में कोई त्रुटि है वे भी नाम दुरुस्ती का फार्म भर कर बीएलओ के पास जमा करदें इसके आलावा जिनके नाम मतदाता सूची में फर्जी दर्ज हैं या मृतक व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने में सहयोग प्रदान करें।बीएलओ के पास फार्म 6,7 व 8 उपलब्ध करा दिए गए हैं।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 15 दिसंबर तक ही है।इस अवसर पर आदर्श इण्टर कालेज के प्रबंधक राम कैलाश मौर्या,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!