जिलाधिकारी ने रूदौली क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बरौली के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

नाराज डीएम ने सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए

भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विपिन सिंह के साथ तहसील रूदौली क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बरौली के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान किसानों ने छोटी काश्त के किसानों का धान न खरीदे जाने की शिकायत की।नाराज जिलाधिकारी ने सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए दिए हैं।
धान खरीद केंद्र प्रभारी पर व्यापारियों और विचौलियों के धान की तौल कराने और केंद्र प्रभारी पर भुगतान करने का आरोप किसानों ने लगाया और केंद्रों पर तौल न कर मिलो की खरीद से कोटा पूरा किया जा रहा है।धान खरीद में बाजार और सरकारी दर में 750 रुपये का अंतर होने की वजह से किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचना चाहते हैं। लेकिन सरकारी क्रय केंद्रों पर छोटे किसानों और महिला किसानों का धान खरीदने की समुचित व्यवस्था न होने से विवश होकर किसानों को 11सौ रुपए प्रति कुंतल की दर से निजी राइस मिलों और6 व्यापारियों को धान बेचना पड़ रहा है।डीएम ने केंद्र प्रभारी सचिव साधन सहकारी समिति बरौली से शासन की गाइडलाइन के अनुरूप लघु व सीमांत किसानों के धान खरीद की सूची माँगी।जिलाधिकारी को दी गई सूची से नाराज डीएम ने सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी ने बताया कि लघु और सीमांत और महिला किसानो का धान न खरीदे जाने की मिली शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने बरौली धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।कहा कि केंद्र पर 4600 कुंतल धान खरीदा गया है।बताया कि केंद्र पर लक्ष्य का 70% धान खरीदा जा चुका है।जिलाधिकारी की जांच के दौरान छोटे किसानों के धान खरीदने की जानकारी क्रय केंद्र प्रभारी सचिव साधन सहकारी समिति बरौली नहीं दे सके।नाराज होकर जिलाधिकारी ने सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि छोटे किसानों और महिलाओं का धान खरीदने वाले केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जाय।उन्होंने कहा छोटे और महिला किसानों का धान खरीदने में प्राथमिकता तय की जाए।निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह,क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

Don`t copy text!