राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 6951 वाद/प्रकरण

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

बहराइच 12 दिसम्बर। मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर मंे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 6951 वादों का निस्तारण किया गया।
मोटर दुर्धटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गेंदघर बहराइच स्थित न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के नियत 28 वादों में से 18 वाद निस्तारित किये गये जिसकी सेटलमेण्ट की धनराशि रू. 89,40,000=00 है। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि स्थाई लोक अदालत में कुल 02 वाद निस्तारित किये गये जिसके सेटलमेण्ट की धनराशि 1,63,054=00 है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद के 2728 वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं से सम्बन्धित 18 वादों, वैवाहिक विवाद के 10 वादों, अन्य सिविल वाद के 12 वादों, अन्य प्रकृति के 2254 वादों, राजस्व के 1163, सेवा सम्बन्धी 02 वाद, जल-बिल सम्बन्धी 556 वाद व बैंक वसूली के 208 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया गया। उक्त निस्तारित वादों एवं प्री-लिटिगेशन बैंक वसूली के सेटेलमेण्ट की कुल धनराशि रू. 03 करोड़ 68 लाख, 26 हज़ार 701 है। अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट सं.-1/नोडल अधिकारी परिवार न्यायालय बहराइच श्रीमती नूरी अंसार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया।

उल्लेखनीय है कि पूर्वान्ह में जनपद न्यायाधीश श्री चन्द्रभान ने प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुरेश चन्द्र द्वितीय, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राकेश कुमार षष्टम, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयनेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अमित कुमार पाण्डेय, षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मनोज कुमार मिश्रा, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिवीजन जगन्नाथ व अपर चीफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वर शरण कन्नौजिया के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर में विभिन्न बैंको व अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा लगाये गये काउन्टर्स का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव जगन्नाथ ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त पीठासीन अधिकारियों, बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। श्री जगन्नाथ ने सभी सम्बन्धित को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजन की सफलता के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!