बहराइच 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत पुष्प उत्पादन व विपणन आदि विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी पर आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित कृषक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होनंे बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत ग्लैडियोलस 22 हे0 एवं गेंदा 20 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जा रहा है। इच्छुक किसान भाई इसका लाभ उठा सकते है।
प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. एस.बी. सिंह, ने फूलों की उन्नति तकनीक तथा डाॅ0 वी0पी0 शाही ने पुष्प उत्पादन में कीट व्याधियों के सम्बंध में, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 शैलेन्द्र सिंह ने फूलों के फसल की सुरक्षा तथा डा. रोहित पाण्डेय द्वारा पुष्प के विपणन के बारे में आ रही समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
योजना प्रभारी श्री आर.के. वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद-बहराइच में पुष्प उत्पादन के अन्तर्गत किसानों द्वारा ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, गुलाब, गेंदा आदि की खेती विकासखण्ड-तेजवापुर, चित्तौरा व मिहीपुरवा में किसानों द्वारा की जा रहा है। वर्तमान में जनपद के किसान पाली हाउस में जरवेरा की भी खेती कर रहे हैं जिसके बड़े अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहें है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ग्लैडियोलस व गेंदा की खेती का क्षेत्रविस्तार कृषक प्रक्षेत्रों पर कराया गया है। गेंदा एक ऐसी फसल है जिससे किसानों को पुष्प उत्पादन के साथ-साथ कीट-व्याधियों का भी फसल पर होने वाले प्रकोप को भी काफी कम कर देता हैं। किसान भाई इसे अपनी फसल के चारो तरफ टैªप क्राप के रूप में लगाकर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक किसान भाई किसी भी कार्य दिवस में योजना प्रभारी अथवा जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
वर्तमान में जनपद बहराइच के कुछ अग्रणी किसानों द्वारा अपने पुष्प उत्पादों का विक्रय लखनऊ व अन्य शहरों में किया जा रहा है। पुष्प उत्पादों के विपणन में विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील कृषक श्रीमती पार्वती देवी के शिमला मिर्च एवं लहसुन प्रक्षेत्र का भ्रमण जिला उद्यान अधिकारी, योजना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रहलाद, शैलेन्द्र, खुशीराम सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे। : रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
Related Posts