भारतीय व्यापार सेना के जिला प्रमुख बने सुनील जायसवाल

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने संगठन के पूर्व नगर प्रमुख रहे युवा व्यापारी सुशील जायसवाल उर्फ बबलू को भारतीय व्यापार सेना बाराबंकी जिला इकाई का जिला प्रमुख नियुक्त किया है। नगर के आजाद नगर में आयोजित कार्यक्रम में जायसवाल को शिवसेना जिला प्रमुख ने मनोनयन पत्र प्रदान किया और शिवसेना पदाधिकारियो ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि शिवसेना किसान ,मजदूर ,व्यापारी ,युवाओं एवं छात्रों के लिये निरंतर संघर्ष करती रहती है व्यापारी समाज को शिवसेना से जोड़ने के लिये सुशील जायसवाल को व्यापार सेना के जिला प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया है जो अपने दायित्व पर खरे उतरेंगे। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक ने किया। इस मौके शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा,जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चैहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पंडितजी,जिला प्रवक्ता कौशल शुक्ला, रामसनेही घाट प्रभारी फूल चंद्र वर्मा सिद्धौर ब्लाक उप प्रमुख सुखमी लाल ,प्रवीन वर्मा ,निर्मल गुप्ता,सूर्य प्रकाश उर्फ बंटी, विजय जायसवाल, विजय चंदन जायसवाल, गौरव गुप्ता, अभिषेक वर्मा,आर्यन वर्मा,सूर्या पटेल, सैफ,अक्षत जायसवाल उपस्थित थे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

Don`t copy text!