साली की शादी तय होने से नाराज जीजा ने तेजाब डालकर चेहरा जला दिया…

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

संतान न होने के चलते साली से करना चाहता था निकाह: 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

गाजियाबाद के मुरादनगर में घर में सो रही युवती पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने पीड़िता के जीजा को गिरफ्तार किया है, साली की शादी कहीं और तय होने के कारण नाराज था जीजा। साली का चेहरा बिगाड़ कर करना चाहता था शादी। बताया गया है कि 5 सालों से थे जीजा और साली के बीच अवैध संबंध। आरोपी जीजा सिराजुद्दीन मेरठ से गिरफ्तार किया गया। मुरादनगर थाना क्षेत्र के जीतपुर कालोनी में शादी से मना करने से नाराज होकर आरोपी सिराजुद्दीन ने अपनी 23 वर्षीय साली पर तेजाब डालकर उसे घायल कर दिया था। गंभीर रूप से झुलसी युवती को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवती का बड़ी बहन का विवाह छह वर्ष पूर्व मेरठ निवासी सिराज उर्फ सिराजुद्दीन के साथ हुआ था, विवाह के कुछ समय के बाद से ही वह अपनी साली पर बुरी नजर रखता था और बहलाकर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिए। इस बीच युवती की बड़ी बहन के बच्चे न होने के चलते आरोपित अपनी साली पर विवाह करने करने के लिए दबाव बनाने लगा मगर युवती ने शादी करने से इन्कार कर दिया। कुछ हफ्ते पूर्व स्वजनों ने युवती का विवाह तय कर दिया। साली का विवाह तय होने से आरोपित जीजा ने अपना आना खो दिया और छत के रास्ते ससुराल पहुंचा और सो रही साली के ऊपर तेजाब डालकर फरार हो गया था। युवती की मां नफीसा ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एससी (ग्रामीण) डॉ. ई राजा ने कल पीड़िता के घर जाकर उसके स्वजनों से बात की, इस बीच आरोपित भी अपनी ससुराल पहुंच गया था। आरोपित से बात करने पर पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसके साथ कड़ाई से पूछताछ की गई। शुक्रवार रात को उसके फोन की लोकेशन पीड़िता के घर के पास मिली, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। 24 घटों के भीतर घटना का खुलासा करने को लेकर पीड़िता के स्वजनों ने पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया। आरोपी टैंपो चलाने का काम करता है और देर रात टैंपो लेकर अपनी ससुराल के निकट पहुंचा, आरोपित ने टैपों की पुरानी बैटरी में से तेजाब निकाला था। एसिड अटैक में युवती का चेहरा व विस्तर जल गया।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!