उन्नाव परिवार परामर्श केन्द्र में आठ विवादित जोड़ों के बीच सुलह करा किया गया सकुशल विदा
अवधेश कुमार के साथ शादाब अली की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13.12.2020 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के कई विवादित जोड़ों को बुलाया गया। जिनमें से कुल 20 जोड़े उपस्थित हुए। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में सभी की आपस में परस्पर वार्ता कराई गई। परस्पर वार्ता के उपरांत कुल 08 जोड़ों की सकुशल विदाई कराई गई। सकुशल विदाई कराने में महिला थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह व परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उ0नि0 अर्चना शुक्ला व सलाहकार मंडल से रामशंकर वर्मा राजेंद्र सिंह डॉ आशीष श्रीवास्तव डॉ शशि रंजन, डॉक्टर एस के पांडे, अबरार हुसैन, सबीहा उमर जी, के के मिश्र, श्रीमती प्रभा यादव आदि लोग उपस्थित रहे। शेष जोड़ों को अगली तारीख दी गई।