मसौली बाराबंकी। किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने वाले सपा ब्लाक अध्यक्ष पिन्कू सैनी और क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश यादव सहित सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को ब्लाक कार्यालय पर ही नजरबन्द कर दिया। किसान आंदोलन को लेकर मसौली पुलिस रविवार की रात से ही मुस्तैद दिखी।जिसका पुलिस को सफलता भी हासिल हुई। सोमवार की सुबह सपा पार्टी के मसौली ब्लाक अध्यक्ष पिन्कू सैनी और क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश यादव, अजमी किदवई, मोहम्मद सारिक, अब्दुल्ला, फरहान खान, चांद बाबू, इरशाद, शमशेर अली,राम मनोहर यादव, गुड्डू बाबा सहित लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। कि पार्टी कार्यालय पर मसौली पुलिस ने पहुंचकर सभी को नजर बन्द कर दिया। मसौली पुलिस शहावपुर टोल प्लाजा और मसौली चैराहे आदि इलाकों में काफी मुस्तैद दिखी।
सपा युवजन सभा ने किया प्रदर्शन, गिरफ्तार
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार किसान विरोधी बिल के खिलाफ समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के नेतृत्व में सैकड़ों समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने छाया चैराहा पर धरना प्रदर्शन करके गिरफ्तारी दी। इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार किसान विरोधी सरकार है, किसान हमारा अन्नदाता है, किसान के सम्मान की लड़ाई माननीय मुलायम सिंह यादव के तरह आज युवा नेतृत्व अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। किसान के सम्मान की जहां बात आएगी हम समाजवादी लोग डरने और दबने वाले नहीं है। किसानों के सम्मान के लिए चाहे मुझे जेल जाना हो या लाठी खानी हो, चाहे रोड पर उतरना हो, उसके लिए हम लोग पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, लगातार समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसानों की आवाज उठा रहे हैं, यह गूंगी बहरी सरकार आवाज उठाने नहीं दे रही है, लगातार लाठीचार्ज, मुकदमे और नजरबंद किया जा रहा है, उसके बावजूद भी हमारे कार्यकर्ता लोग सड़कों पर उतर कर लाठी खाकर किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने आगे कहा कि किसान बिल वापस नहीं होता है, तो खून कि अगर नदियां बहानी पड़ी तो हम समाजवादी लोग पीछे नहीं हटेंगे। अगर यह गूंगी बहरी सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती है तो हम सब आमरण अनशन पर बैठने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाफिज सिद्दीकी, रिंकू विश्वकर्मा, कुल्लर सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दी।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।