प्राथमिक विद्यालय कटरा में विद्यालय प्रबंध समिति का हुआ पुनर्गठन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। शहर के मोहल्ला कटरा बारादरी स्थित प्राथमिक विद्यालय कटरा बालक व कटरा कन्या में सोमवार को नवीन विद्यालय प्रबंध समिति के गठन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासनादेश का पालन करते हुए सर्वसम्मति से नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया तथा अध्यक्ष सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यगण का चयन भी किया गया। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में आये नगर क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार को पुष्प भेंट कर की गई। इस मौके पर बोलते हुए जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी चयनित पदाधिकारी एवं सदस्यगण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित कार्य एवं अपने-अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक पूर्ण करेंगे और विद्यालय के सर्वागीण विकास में योगदान भी देंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आप लोगों के इस अद्वितीय योगदान से आपके बच्चों को निश्चित ही लाभ पहुँचेगा। इसलिए आप सब अपने-अपने कर्तव्यों को यह सोचकर पूरा करें कि इससे भविष्य में विद्यालय एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी जिसका लाभ सीधा आपके बच्चों को मिलेगा। इसके बाद उन्होंने सभी चयनित पदाधिकारी एवं सदस्यगण को बधाई दी तथा विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा की सफलता हेतु विद्यालय स्तर से लेकर जनपद व प्रदेश स्तर तक पूरी टीम की अहम भूमिका रहेगी तथा सभी लोगों को टीम भावना से पूरे मनोयोग के साथ काम करना चाहिए तथा निर्धारित लक्ष्य को समय रहते पूर्ण करने का प्रयास करना चाहिए जिससे हमारा ब्लॉक पूरे जनपद में एक प्रेरक ब्लॉक बन सके। बैठक में मौजूद ए.आर.पी. अरुण वर्मा ने लर्निंग आउटकम जल्दी प्राप्त करने के लिए लर्निंग स्टाइल टेस्ट के प्लान का प्रस्तुतिकरण तथा अपने अभिनव प्रयासों की संक्षिप्त रूपरेखा भी प्रस्तुत की। साथ ही बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में आये नगर पालिका से कर अधिकारी नरेन्द्र देव वर्मा तथा वार्ड के सभासद अजय जायसवाल ने अपनी-अपनी बात रखी और बैठक को पूर्ण करने में योगदान भी दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्र०अ० अनीसा खातून, प्र०अ० संगीता कुमारी, शिक्षा मित्र आरती यादव, आरती गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पुनीत, अजय, संदीप, तथा समस्त अभिभावकगण भी उपस्थित रहें।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)