लड़ाई रोजी रोटी की है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा: अनिल वर्मा
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। भारत सरकार द्वारा बनाये गए तीनो कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा जिला मुख्यालय स्थित गन्ना कार्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।धरने में कृषि बिलों के साथ धान खरीद का मुद्दा भी जोर शोर गूंजा।अफसरों की वादाखिलाफी पर भड़के कार्यकर्ताओं ने जब जिले के सांसद आवास घेरने की घोषणा की तो हड़कम्प मच गया।आनन फानन में एडीएम,एसडीएम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और वार्ता शुरू की।घण्टो चली इस वार्ता में……भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता दोपहर होते ही गन्ना प्रांगण में इकट्ठा हो गए और पंचायत शुरू कर दी।पंचायत में कृषि कानूनो पर उठ रहे विरोध और दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में वक्ताओं द्वारा मोदी सरकार की जमकर आलोचना की गई और सभी ने एक स्वर में कहा कि लड़ाई रोजी रोटी की है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व में धान आंदोलन में हुए विपणन विभाग के अफसरों के लिखित वादे के बावजूद किसी कांटे पर तौल न होने से कार्यकर्ताओ का बढ़ता आक्रोश देखकर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने जिले सांसद उपेंद्र रावत का आवास घेरने के लिए कूच की घोषणा कर दी।सांसद आवास घेरने की घोषणा पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और तत्काल तमाम फोर्स के साथ एडीएम सन्दीप गुप्ता एसडीएम अभय पाण्डे और सीओ सिटी सीमा यादव सहित विपणन विभाग के अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच गए और किसानों से वार्ता शुरू की।घण्टो चली इस वार्ता में किसान नेताओ ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सभी धान क्रय केंद्र बन्द होने का आरोप लगाया।काफी देर चली मान मनौव्वल में अफसरों ने एक बार फिर भरोसा दिलाया कि कल अफसरों की निगरानी में तौल शुरू करा दी जाएगी। अंत मे देर शाम किसान नेताओ ने एडीएम सन्दीप गुप्ता को कृषि कानूनो को वापस लेने का महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सापा।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)