ठंड से आमजन का जीना हुआ दुश्वार प्रशासन के अलाव का दावा साबित हुआ खोखला
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कोहरे और पश्चिमी ठंड हवा के चलते आमजन को घर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।तहसील प्रशासन एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने का दावा कर रहा है लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि भेलसर, शुजागंज,सीएससी रूदौली,मवई सहित अन्य कई स्थानों पर अलाव जलता नही दिखा।रूदौली तहसील क्षेत्र में मुख्य स्थानों पर अलाव न जलने से राहगीर व गरीब रिक्शे वाले ठंड से कापते नजर आए।शीत लहरी व ठंड हवा के चलते पारा काफी नीचे लुढ़क गया है।वही कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार धीमी कर दी है।भेलसर चौराहे पर भी अलाव न जलने के कारण गरीब व बेसहारा लोग कूड़े को इकट्ठा करके ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गए। एसडीएम रूदौली बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि 15 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।