मसौली, बाराबंकी। सोमवार को बाराबंकी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर द्वारा इरम डिग्री कालेज के संयोजन में द्वितीय जनपद स्तरीय डी. एल. एड. खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में जनपद के 26 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खेल कूद में भाग लिया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने प्रतियोगिता में आए बच्चो को मंच से संबोधित कर जीवन में सफलता के गूढ़ मंत्र देते हुए कहा कि चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखनी चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम को स्काउट गाइड के छात्रों ने सलामी दी तथा डायट गणेशपुर की छात्रा प्रशिक्षु अंकिता सिंह ने मसाल लेकर 200 मीटर दौड़ लगाई। मुख्य अतिथि द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया तथा उन्हीं के द्वारा कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा कर गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए चैधरी चरण सिंह महाविद्यालय की कन्याओं ने सबसे पहले रंगोली कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें प्रशिक्षु सितारा पांडे, आशु, रेशु व शांति शर्मा ने रंगोली बनाई तथा उसके उपरांत दीप प्रज्वलन मंत्रोच्चार द्वारा प्रशिक्षु शैलेंद्र तिवारी व प्रशिक्षु मनीषा के द्वारा शुरू किया गया। इरम कालेज के प्रबंधक डॉ ख्वाजा रज्मी युनूस ने बच्चो को जीवन में खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि जिन बच्चों की पढ़ने में रुचि कम है वे बच्चे खेल में रुचि ले कर अपना भविष्य बना सकते हैं और वो अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं, बच्चे राष्ट्र का देश का भविष्य होते है। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम, एजुकेशनल सोसायटी लखनऊ के प्रबंधक डॉक्टर ख्वाजा रजनी यूनुस, टीआरसी लॉ कॉलेज के प्रबंधक सुधीर चतुर्वेदी, बलराम वर्मा को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय जनपद स्तरीय डी एल एड खेलकूद प्रतियोगिता में डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, विजय, राहुल ,बबीता, मोहम्मद नोमान प्राचार्य इरम विद्यालय जहांगीराबाद, डॉक्टर अलीम अली प्राचार्य पीजी मेमोरियल, डॉक्टर अशोक सिंह प्राचार्य चैधरी चरण सिंह उपस्थित रहे।
नावेद अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट