सतना । आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति के द्वारा निरंतर तालाबों को बचाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है समिति के द्वारा हस्ताक्षर अभियान मुख्यमंत्री के नाम पत्र,जगतदेव तालाब की महाआरती एवं आज संतोषी माता के तालाब में भव्य महाआरती की गई समिति के द्वारा प्रत्येक सोमवार एवं सप्ताह में 4 दिन अलग-अलग तालाबों में जाकर महाआरती की जाएगी एवं शासन- प्रशासन को जगाने का कार्य किया जाएगा जिससे शहर के विभिन्न तालाबों का सौंदर्यीकरण हो सके । महाआरती में उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने कहा कि जब तक हमारे तालाबों का सौंदर्यीकरण नहीं होता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और महा आरती के माध्यम से सरकार को एवं प्रशासन को जगाने का कार्य हमारे द्वारा निरंतर किया जाएगा समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा , सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दद्दे , द डिजिटल एक्सपर्ट विवेक सिंह, ,प्रदीप कुशवाहा, मुकेश सोनी ,रावेंद्र सिंह परिहार, नारायण कुशवाहा, संजय सिंह, विपिन सेन, अभिलाष मिश्रा जागृति द्विवेदी सोनम शुक्ला,शिवेंद्र चतुर्वेदी , ,शंकर पांडे, अजय त्रिपाठी ,मनीष विश्वकर्मा , आदि लोग मौजूद रहे।
Related Posts