एटा। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवक महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामिग्री का वितरण किया गया। इसी क्रम में एनआईसी कलक्ट्रेट में डीएम सुखलाल भारती, सीडीओ अजय प्रकाश, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह द्वारा संयुक्त रूप से निकेता यादव निवासी समोखर विकासखण्ड निधौलीकलां, भावना, साहब सिंह निवासीगण बारासमसपुर विकासखण्ड जलेसर, संदीप कुमार निवासी जटौराभान विकासखण्ड अलीगंज, प्रत्येन्द्रपाल सिंह निवासी लालपुर विकासखण्ड मारहरा को खेल सामिग्री वितरित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में खेलकूंद को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाए, इसके लिए आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को खेलकूंद के प्रति जागरूक करें। खेलकूंद के माध्यम से बच्चों का शारीरिक ही नहीं वल्कि मानसिक विकास भी होता है, जो भविष्य के लिए काफी लाभदायक है। मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने बताया कि जनपद में 211 महिला मंगल दल एवं 279 युवक मंगल दल हैं, जिन्हें खेलकूंद हेतु सामिग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूंद का विकास होगा।
इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी मौजूद रहे।