नवागत जिलाधिकारी ने संभाला जनपद का चार्ज*

जनपद में विकास कार्य गुणवत्तापूूर्ण व समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराए जाएगें- नवागत जिलाधिकारी*

गोण्डा नवागत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शनिवार को जनपद पहंुचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रेस कान्फे्रन्स में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा शासन की प्राथमिकताओं को अक्षरशः क्रियान्वित किया जाएगा तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत प्रभावित हुए शिक्षण व विकास कार्यों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापरक व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराए जाएगें ताकि जनपद में त्वरित विकास के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष बल दिया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु उनके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा तथा इसमें मीडिया का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि जन समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण हो।
नवागत जिलाधिकारी ने विभिन्न जनपदों में अपने निर्वाचन सम्बन्धी अनुभवों को साझा करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कहा कि विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से पंचायत चुनाव पूरी शुचिता व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग व विकास विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत श्रमिकों को आच्छादित कर रोजागर सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में 18 एकड़ भूमि पर 383 करोड़ की लागत से बनने वाले 500 बेड के नए मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाएगी ताकि वर्ष 2022 से मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की कक्षाएं चालू हो सकें।

नवागत जिलाधिकारी 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा इससे पहले वे जनपद संतकबीर नगर व जनपद प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं तथा जनपद बलिया, बस्ती व महराजगंज के सीडीओ एवं अन्य जनपदों में अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे रहे हैं। इसके पूर्व वे विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थे। इसके अतिरिक्त वे निदेशक, समाज कल्याण, स्टाॅफ आॅफीसर कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0, प्रबन्ध निदेशक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नियंत्रक बांट-माप उ0प्र0, विशेष सचिव गृह व सतर्कता उ0प्र0 के पद भी कार्य कर चुके हैं।
इस अवसर पर एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर व करनैलगंज सहित अन्य अधिरकारीगण मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता के उपरान्त जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय सहित अन्य पटलों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

Don`t copy text!