बलरामपुर तुलसीपुर मे कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के बलरामपुर जनपद में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पहले विधानसभा तुलसीपुर के परस्पर कमदा में न्याय पंचायत गठन संगठन सृजन अभियान के तहत किया जिसमें बलरामपुर यादव को न्याय पंचायत हर्रैया सतघरवा का न्याय पंचायत अध्यक्ष, अंकुर सिंह को सचिव,व आर्या को उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियक्त किया गया
दूसरी संगठन सृजन अभियान बलरामपुर विधानसभा में न्याय पंचायत भीखपुर के बगाही में सभा के माध्यम से न्याय पंचायत अध्यक्ष विवेक सिंह उपाध्यक्ष आजाद सिंह व सचिव सियाराम कश्यप को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मंगल देव सिंह जी पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु जी,महासचिव विनय कुमार मिश्रा,भुवन प्रताप सिंह उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन खाँ वरिष्ठ कांग्रेसी डा. ईश्तियाक खाँ,ब्लॉक अध्यक्ष हर्रैया सतघरवा विश्वनाथ यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर श्रीपति शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष गैसड़ी अजीत यादव ब्लॉक अध्यक्ष उतरौला डा. राकेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष रेहरा प्रदीप शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गैंडासबुजुर्ग भीष्म सिंह धर्मेन्द्र मिश्रा ,रामसूरत यादव मो.रईस,अमिरका प्रसाद हफीजुल्ला सिद्दीकी,मो. जमील,मोहसिन नेता,AICC शिवलाल, PCC मारकण्डेय मिश्रा, चंद्रेश्वर मिश्रा, रामकुमार गुप्ता, नीलेश्वरी मिश्रा, सल्लो,शिवकुमार सोनी, देवप्रकाश मिश्रा बृजेश मिश्रा, विशाल कश्यप सहित हजारों काँग्रेसी मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह वर्तमान सरकार केवल झूठ और फ्राड का पुलिंदा है जो तीनों कृषि कानून किसानों की जमीन हड़पने के लिए पास किया है उसका मकसद केवल और केवल किसानों की स्वतंत्रता छीनने के लिए है मँहगाई चरम पर है जो गैस सिलिंडर कांग्रेस के जमाने में 340का था वो अब लगभग 800का है गाय और छुट्टा जानवर हमारे फसल को खा जते हैं जबसे यह सरकार आयी है न युवा न महिला न किसान न व्यापारी, और न नौकरी पेशा सुख चैन से है तब से केवल दलालों की चाँदी ही चाँदी है कांग्रेस की सरकार यदि आप सब 2022में प्रियंका जी के नेतृत्व में बनवाते हैं तो हम योगी के द्वारा लगभग 40घोटालों की गई है जिसकी जाँच करकर गनके फर्जी रामराज्य का पोल खोलकर जेल में डालकर असली राम राज्य कांग्रेस लायेगी।
पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिं धीरु ने कहा कि अजय लल्लू कजी के नेतृत्व और प्रियंका जी के कुशल सरपरस्ती में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत हो रहा है और हम निश्चित ही 2022में सरकार बनायेंगे और इस सरकार के कले कारनामों से जनता को राहत दिलायेंगे।
जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह जघ ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने पहले देश के गरीब मजलूम लोगों को रोटी कपड़ा मकान उपलब्ध कराया और देश व प्रदेश को तरक्की पर लेकर खयी उतनी ही तेजी से यह दमनकारी सरकार लोगों से उनका हक छीनने में लगी है देश व प्रदेश की जनता त्रस्त है और इनकी कुटिल चालों को भाँप चुकी है 2022में योगी जी का तख्ता पलट कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है जबसे जमीनी स्तर पर कांग्रेस संगठन मजबूत हो रही है विरोधियों के तोते उड़े हुए हैं हम बलरामपुर के कांग्रेस जन आपको विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में बलरामपुर में संगठन सृजन करके हम चारो विधानसभा जीतेंगे और सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।
पूर्व विधायक श्री मंगल देव सिंह जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की खातिर जो किसान दिल्ली बार्डर पर हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं और अबतक 60से करीब सहादते दे चुके हैं उनके समर्थन में इस गूंगी बहरी सरकार को इसकी औकात में ला दें और इनके सरकार से ईंट से ईंट बजा दें जिससे दोबारा इनकी देश बेचने की हिम्मत न हो इनको व इनके नेताओं को अपने आस पास भटकने न दें और आयें तो सवाल पूछे कि वोट किसने दिया किसानों ने या उद्योग पतियों ने जो तुम अडानी अंबानी के गुलाम बने हुए हो योगी जी तो झूठ बोलने में मोदी से भी आगे हैं इनको तो दिवास्वप्न के अलावा कुछ नहीं आता।
मंच का संचालन महसचिव विनय कुमार मिश्रा ने किया
सभा को भुवन प्रताप सिंह ,दीपांकर सिंह,मारकण्डेय मिश्रा,शिवलाल, ईश्तियाक खाँ,अख्तर हुसैन खाँ उमशंकर तिवारी डा. प्रतीक मिश्रा, डा.पंकज गुप्ता, हामिद बलरामपुरी, डा.हामिद खलीउल्ला, मोहसिन नेता,धीरज मोधन वाल लाखन सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया