फरियाद फाउंडेशन द्वारा किया गया कम्बल वितरण

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बलरामपुर आज दिनांक 9 जनवरी 2021 को मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल के सामने फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल खान व उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया कंबल वितरण संस्था फरियाद फाउंडेशन कई वर्षों से सेवा के क्षेत्र में कार्य करती आ रही है जैसे ब्लड डोनेशन कैंप, नवजात शिशु को चाइल्ड किट, मेडिकल कैंप ,दवा वितरण, निशुल्क शुगर की जांच ,कंबल वितरण आदि कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है आज कमल वितरण में मुख्य अतिथि लोकप्रिय सदर विधायक पलटू राम जी एवं पूर्व चेयरमैन श्रीमती इशरत जमाल ने पहुंच कर इस कार्य का शुभारंभ किया इस नेक कार्य में नगर मंत्री विजेंद्र तिवारी,संस्थापक सदस्य डीपी सिंह बेस संस्था की सचिव डॉक्टर सना फरहीन वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर कौशल्या गुप्ता जी ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मुकेश, शशि भूषण क्रांति जी ,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कुमार मिश्रा जी, पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी जी, पत्रकार वेद प्रकाश मिश्रा जी, पत्रकार शिवांशु शुक्ला ,दानिश ,अमन, अली ,लकी पठान, लव कुश ,प्रदीप कुमार आदि लोगों ने पहुंचकर इस सफल कार्य को और भी सफल बनाया आए हुए अतिथियों का संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल खान ने व संस्था सचिव डॉक्टर सना फरहीन आए हुए अतिथियों को आभार व्यक्त किया और बताया कि संस्था ईश्वर की कृपा रही तो और भी अच्छा कार्य समाज की सेवा के लिए किया जायेगा जहां तक हो सकेगा जनहित का कार्य लगातार किया जाएगा।

Don`t copy text!