पकड़ा गया गोवंश से लदा भ्रमित करने वाले नंबर का ट्रक

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बहराइच थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत डोलकुआँ गांव के नजदीक बाग में बीती रात लगभग ग्यारह बजे एक ट्रक जिसका नंबर भ्रमित करने वाला था, ट्रक पर कुछ लोग छुट्टा गोवंशीय पशुओं को ले जाने के लिए ट्रक पर लाद रहे थे । मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रुकने को कहा, तभी चालक द्वारा ट्रक तेजी से लेकर भागने का प्रयास किया गया जब पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेर लिया तभी जान से मारने के उद्देश्य
से तमंचे से फायर करते ट्रक ड्राइवर व अन्य चार पांच लोग अँधेरा व जंगल का फायदा उठाते हुए ट्रक छोड़कर भाग निकले । मौके पर लगभग ग्यारह गोवंश मिले जिन्हें गौशाला अमकोलवा में छोड़ ट्रक को थाने ले आया गया । उक्त संदर्भ में बिशेश्वरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जा रही है ।

Don`t copy text!