सुबेहा बाराबंकी। जिले के जिम्मेदार अधिकारी चिकित्सीय सेवाओं को लेकर कितना फ्रिकमंद है इसका एक दृश्य बुधवार को लाखो रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुबेहा मंे दिखाई पड़ा। अस्पताल में तैनात कोई भी डॉक्टर दोपहर 1 बजे तक नही पहुंच सका और न ही अस्पताल के गेट पर पड़ा ताला ही खोला जा सका। जिसके कारण अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे दर्जनों मरीज बिना उपचार के ही वापस लौट गए। वापस लौट रहे मरीज मोहिनी, रिधि, सपना, बाबूलाल ने बताया की दवा लेने के लिये आये थे करीब 1 घन्टे से डॉक्टर साहब का इन्तजार कर रहे है परन्तु यहां पर तैनात डॉक्टर के न आने से बगैर उपचार के ही वापस लौटना पड़ रहा है अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी मनमाने ढंग से इसकी व्यवस्थाओं को संचालित कर रहे हैं यह अस्पताल जिससे उन्हें इसकी सेवाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसी मुश्किलों के बीच लोगों को इलाज करवाने के लिये करीब 17 किमो दूर सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ भागना पड़ता है।संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर
Related Posts