राजनीतिक दलों के साथ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने की बैठक संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में दी जानकारी

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी।जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है।यदि कोई गलती है तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं।इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।यह बातें बुधवार को तहसील रूदौली के सभागार में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह ने बताई।
उन्होंने बताया कि नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए जो कागजात साथ लेकर जाने है उनमें दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो या आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी या जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।बताया कि सभी बी.एल.ओ घर घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे।वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें।इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही।ऐसा नहीं है जो अब नई लिस्ट आई है उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं भी हो सकता हैं।यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर बढ़वा लें।वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिनो में अपने बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,अशोक कसौंधन,अंजनी साहू,हिम्मत सिंह सरोज,गया शंकर कश्यप,छोटेलाल यादव,राजेश यादव,रघुनन्दन चौरसिया, तारिक़ रुदौलवी,फरहान खान,सन्तराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!