बाराबंकी। लखनऊ फैजाबाद मार्ग पर चल रहे डग्गामार वाहनों और बसों पर शिकंजा कसने के लिये बीती रात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस वर्मा और सीतापुर के एआरटीओ ने संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चला करके नौ बसों को सीज किया और सात बसों का चालान काटा। देर रात तक चले इस अभियान में इस नेशनल हाइवे मार्ग पर दौड़ने वाले डग्गामार वाहनों में हड़कम्प मचा रहा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस वर्मा ने बताया कि समय समय पर चेकिंग अभियान चला करके डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसा जाता है। इस अभियान के कारण ही परिवाहन विभाग की आय में बढ़ोत्तरी होती है। उन्होने यह भी कहा कि जनपद में बिना परमिट के अगर कहीं वाहन मिलते हैं तो उनके विरुद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts