बाराबंकी। देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, जंगलराज, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, दलित समाज पर हो रहे अत्याचार, किसानों की बदहाली को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओं रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेसजन जनपद से 13 दिसम्बर को बसों में सवार होकर प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया तथा कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में देश की राजधानी दिल्ली के लिये कूच करेंगे। उक्त आशय की जानकारी आज तैयारी की अन्तिम बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा प्रभारी पूर्व सांसद राकेश सचान ने आज ओबरी आवाम में कांग्रेसजनो के बीच दी। महारैली तैयारी की अंतिम बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने किया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने प्रदेश के प्रभारी उपाध्यक्ष तनुज पुनिया तथा जिला अध्यक्ष मो. मोहसिन ने भारत बचाओं महारैली में जनपद की भागीदारी के संयुक्त रूप से बताते हुए कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 कांग्रेसजनो का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन लक्ष्य से ज्यादा संख्या में कांग्रेसजन 13 दिसम्बर को बसों में सवार होकर सांसद पी.एल.पुनिया जी के ओबरी आवास से महारैली में प्रस्थान करेंगे। तैयारी बैठक में मुख्य रूप से तनुज पुनिया, मो. मोहसिन, सरजू शर्मा, के.सी.श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, प्रदीप मौर्या, जफरूद्दीन, सद्दाम, अम्बरीश रावत आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts