बाराबंकी। मुख्य चिकित्साधिकारी, द्वारा गठित नेत्र परीक्षण चिकित्सकीय टीम द्वारा जिला कारागार मे ‘‘नेत्र परीक्षण शिविर’’ का आयोजन किया गया। शिविर मे डा. आरके मौर्या मुख्य नेत्र परीक्षण अधिकारी जिला चिकित्सालय, बाराबंकी की चिकित्सकीय टीम द्वारा कारागार मे निरूद्ध 67 पुरूष बन्दियो व 11 महिला बन्दियो का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर मे कुछ बन्दी मोतियाबिन्द से ग्रसित तथा कुछ बन्दियो को चश्मे दिये जाने की आवश्यकता पायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेल अधीक्षक आर.के. जायसवाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी, द्वारा गठित नेत्र परीक्षण चिकित्सकीय टीम को धन्यवाद दिया। इस मौके पर जेलर सन्तोष कुमार, डा0 अनिल कुमार पंकज, उपजेलर आशुतोष मिश्रा, श्रीमती आशा पाण्डेय, फार्मासिस्ट सुधीर कुमार निगम व कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts