त्रिलोकपुर बाराबंकी। एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की हिफाजत के लिये कड़े कदम उठाए गये है। वहीं एक कालेज के सामने खड़े होकर छत्राओ से छीटाकशी कर रहे 3 आवारा युवकों में एक को एंटीरोमियो दल ने दबोच लिया। पकड़ा गया युवक छेड़खानी मामले में जेल जा चुका है। थाना जहाँगीराबाद के बेरिया गांव स्थित बिहारीलाल डिग्री कालेज के सामने खड़े होकर थाना मसौली के त्रिलोकपुर निवासी तीन युवक अक्सर छत्राओ को परेशान करते थे। गुरुवार को कालेज में छुट्टी के वक्त हाजिर हुए युवकों पर पहले से तैनात एंटीरोमियो दल एआई दिनेश यादव सिपाही संतोष सुक्ला महिला सिपाही साधना सुक्ला ने घेर कर पकड़ लिया जब कि दो युवक भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक का नाम मो. राशिद पुत्र जहीर निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली है। जिसको आईपीसी की धारा 294 के तहत जेल भेजा गया है।
’कांटो भरी राह से गुजरती है छत्राए’
स्कूल आना और वापस सकुशल घर पहुचना स्कूली छत्राओ के लिए ये कांटो से भारी राह से कम नही है। मनचले युवकों का एक गुट विगत 1 माह से खोइब सक्रिय है। मसौली थाना के त्रिलोकपुर व जहँगीरबाद थाना के बेरिया स्थित इंटर और डिग्री कालेज में बड़े पैमाने पर करीब 15 किलोमीटर के दायरे से साइकिल व पैदल रास्ते छात्राएं आती जाती है । इनके रास्ते मे त्रिलोकपुर के करीब आधा दर्जन युवक जो एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर गांव के बाहर छेड़खानी करके भाग जाते है। इस तरह की घटना प्यारेपुर गांव के पास 6 दिन पूर्व सिहाली की तरफ जा रही छत्राओ का दुपट्टा छीन कर भाग गये इसी तरह स्कूल छुट्टी के बाद बेरिया की तरफ जा रही कई छत्राओ में एक लड़की के गाल पर थप्पड़ मार कर बाइक सवार युवक हंसते हुए भाग गए। छात्राएं पढ़ाई छोटी जाने के डर से परिवार से इस व्यवहार को छूपा लेती है तो कुछ शिकायत भी करती है परिजन बेइज्जती के डर से सब्र कर लेते है। अभिभावको का कहना है कि पुलिस इस तरफ ध्यान नही दे पा रही है।
आलीमा शमीम अंसारी